कोरोना महामारी बिकराल रूप लेने के वाबजूद क्यों नहीं हुआ प्रशासन सख्त
अनूप दुबे की रिपोर्ट
छतरपुर/बिजावर कोरोना महामारी बिकराल रूप ले रही है जहां एक ओर जिला कलेक्टर स्वयं एवं एसपी सचिन शर्मा सड़कों पर आकर लोगों को समझाइस दे चुके हैं और अपील कर चुके है क्योंकि जिले में कोरोना वे-काबू होता जा रहा है , और पुलिस प्रशासन अपनी नीद में है , पिपट थाना अंतर्गत ग्रामों में हालात बद से बदतर हैं , बिजावर अनुभाग के ग्राम हटवाहा मे शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक सब्जी बाजार मे इक्का-दुक्का लोगों को छोड़कर क्रेता एवं विक्रेता कोई भी मास्क पहने नहीं दिखा , खास बात तो यह है कि यहां के लोगो ने सामाजिक दूरी का कोई मतलब ही नहीं समझा । पिपट थाना से लगभग 4 कि.मी. की दूरी पर ग्राम हटवाहा में लगाता है साप्ताहिक बाजार , जिले की आधे से अधिक आवादी ग्रामों में ही निवास करती है , जनता की लापरवाही एवं प्रशासन का ढुल मुल रवैया शासन के आदेशो की धज्जियां उड़ा रहा है । अगर इसी प्रकार जनता लापरवाही करती रही और प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटता रहा तो , एक समय ऐसा कोरोना विस्फोट हो सकता है जिसकी कल्पना भी नही की जा सकती ।