कल देखा जाएगा ईद का चांद, घरों में पढ़ी जाएगी ईद की नमाजअल्लाह की इबादत और कोरोना से मुक्ति की दुआ कर रहे राजेदारों ने मंगलवार को 28वें दिन सहरी के साथ ही इफ्तारी की। लॉकडाउन के बावजूद घरों में ईद को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। वरिष्ठ शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद और इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सभी से ईद पर घरों में रहने और फोन पर मुबारकबाद देने की अपील की है। बाजारों में भी लॉकडाउन की वजह से सन्नाटा है। काजी-ए- शहर मुफ्ती इरफान मियां फरंगी महली ने पहले ही फतवा जारी कर ईद की नमाज जमात में न पढ़ने की अपील की है। मौलाना ने कहा कि ईद पर नमाज सुबह 6:30 बजे से लेकर 11: 30 बजे दिन से पहले ही अदा करनी है। ईद मनाने के लिए नए कपड़ों की जरूरत नही है, जो कपड़ा आपके पास बेहतर हो वही पहनकर ईद मनाएं। ईद की खुशी अपने -अपने घरों में मनाएं न तो किसी के घर जाएं और न ही किसी को अपने घर बुलाएं।
आज देखा जाएगा ईद का चांद: ईद-उल-मुबारक का चांद 12 मई को देखा जाएगा। मरकजी शिया चांद कमेटियों के मौलाना चांद निकलने का एलान करेंगे। मौलानाओं ने सभी से घरों में रहकर चांद देखने की अपील की है। चांद के बाद ही ईद मनाने की घोषणा की जाएगी। ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद फरंगी महली ने कहा कि ईद का एलान बुधवार को चांद निकलने के बाद ही किया जाएगा। चांद देख कर कमेटी के अध्यक्ष को इन नंबरों 94150.23970, 9335929670, 94151.02947, 98393.13602, 98899.11119 पर सूचना दें। वहीं दिवंगत मौलाना डा.कल्बे सादिक के बेटे सिब्तैन नूरी ने 14 मई को ईद होने का एलान पहले ही कर दिया है। दिवंगत माैलाना हर साल एक महीने पहले ही ईद की घोषणा करते थे और उसी दिन ईद पड़ती थी। इस बार उनके बेटे ने परंपरा का निर्वहन किया है।इफ्तारी-बुधवार की शाम
सुन्नी-6:48 बजे
शिया-6:58 बजे
सहरी-गुरुवार की सुबह
सुन्नी-3:46 बजे
शिया-3:39 बजे