लखनऊ: प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार और लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने केजीएमयू स्थित कोविड कमांड सेन्टर का निरीक्षण किया. जहां कोविड केयर सेंटर पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन मरीजों के परिजनों को 3 बजे से 5 बजे तक मरीजों के स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों के इलाज में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 

3 बजे से 5 बजे तक देनी होगी मरीजों संबंधित जानकारी
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शासनादेश के अनुसार दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक हॉस्पिटल द्वारा अपने यहां भर्ती सभी रोगियों के स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी रोगियों के परिजनों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराई जाए. साथ ही निर्देश दिया कि हास्पिटल प्रतिदिन दिन में 2 बार सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे पोर्टल पर श्रेणीवार अपने यहां उपलब्ध/भरे हुए आई0सी0यू0, एच0डी0यू0 व ऑक्सीजनयुक्त आइसोलेशन बेड/एल1,एल2,एल3 जो भी हास्पिटल में उपलब्ध है उसकी स्थिति का विवरण दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे. मरीजों को अस्पताल में किया जाए भर्ती
जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि कोविड का इलाज कराने जो भी लोग हास्पिटल आएं उनको तत्काल भर्ती किया जाए. मरीजों को किसी भी प्रकार की चिकित्सा एवं उपचार में असुविधा का सामना न करना पड़े. साथ ही निर्देश दिया कि उपचार के साथ साथ रोगियों के खान पान की अच्छी व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, वर्ड्स में साफ सफाई और शौचालय आदि सम्बंधित व्यवस्थाओ का भी विशेष ध्यान रखा जाए.

WhatsApp Google Map

Safety and Abuse Reporting

Thanks for being awesome!

We appreciate you contacting us. Our support will get back in touch with you soon!

Have a great day!

Are you sure you want to report abuse against this website?

Please note that your query will be processed only if we find it relevant. Rest all requests will be ignored. If you need help with the website, please login to your dashboard and connect to support