लखनऊ के गुड़म्बा गांव में 7 मई से लापता 13 वर्षीय सौरभ की हत्या का राजफाश पुलिस ने कर दिया है. सौरभ के पड़ोसी नाबालिग लड़के ने ही उसकी हत्या की. उसने पहले सौरभ का गला दबाया फिर उसके दोनों हाथों की नसें काट दीं. आरोपी नाबालिग लड़के ने सौरभ के शव को एक जर्जर मकान में ईंटों के ढेर के नीचे दबा दिया.
सौरभ की हत्या के पीछे की वजह बनी एक सिगरेट. पुलिस के मुताबिक सौरभ ने आरोपी के सिगरेट पीने की शिकायत उसकी मम्मी से करने को कह दिया था. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और आरोपी नाबालिग ने यह खौफनाक कदम उठा लिया. गुड़म्बा पुलिस ने सोमवार को आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया. सौरभ का शव भी बरामद कर लिया गया है.
इंस्पेक्टर फरीद अहमद के मुताबिक आरोपी नाबालिग ने बताया कि घटना के दिन दोनों खंडहरनुमा मकान में गए थे. यहां मोबाइल पर गेम खेला. इस दौरान आरोपी ने सिगरेट पी तो सौरभ ने कहा कि यह गलत आदत है. इसकी शिकायत तुम्हारी मम्मी से करूंगा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. आरोपी ने सौरभ का गला दबाकर उसे बेसुध कर दिया और ब्लेड उसके दोनों हाथों की नसें काट दीं. फिर शव को ईंटो के ढेर के नीचे छिपा दिया.