लखनऊ: सपा सांसद आजम खान की सेहत से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है. मेदांता लखनऊ ने जानकारी दी कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. सपा नेता को ICU से नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किया गया है. उनको फिलहाल ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है. तबीयत में सुधार के बाद मेदान्ता के डॉक्टरों ने यह फ़ैसला लिया है.
आपको बता दें कि 10 मई को आजम खान को ऑक्सीजन लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें जनरल वार्ड से शिफ्ट करके आइसीयू में हाई ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से मौजूदा लोकसभा सांसद और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे आजम खान की 1 मई को कोविड संक्रमित मिले थे. उनके बेटे भी कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद से दोनों का जेल में इलाज चल रहा था. लेकिन रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद दोनों को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आपको बता दें कि सपा सांसद आजम खां (Azam Khan) ने भी कोरोना टीका लगवाने से इनकार कर दिया था. सीतापुर जिला कारागार के अंदर 178 कैदियों को डॉक्टरों द्वारा कोरोना का टीका लगाया गया. लेकिन जैसे ही डॉक्टर आजम खान की बैरक में पहुंचे, आजम खान ने टीका लगवाने से मना कर दिया. सूत्रों के मुताबिक आजम खान को बीजेपी की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है.