सासनी। संचार क्रान्ति के जनक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी कि पुण्यतिथि कांग्रेस कार्यालय पर कोरोना नियमो का पालन करते हुये सादगी के साथ मनाई।
इस अवसर पर टेकचन्द्र राव ने श्री गांधी के छवि चित्र पर माल्यार्पण किया। ब्लॉक अध्यक्ष धीरेश दीक्षित ने अपने व्यकत्व मे कहाँ कि राजीव गांधी देश के प्रथम युवा प्रधानमंत्री थे उन्होने संचार क्रान्ति,18 वर्षीय युवको को मताधिकार का प्रयोग,पंचायत राज विभाग एवं महिला सशक्तिकरण आदि इन्ही की देन है। इस अवसर पर ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के सदस्यो ने मास्क एवं सेनीटाइजर वितरण,गांव मौहल्लों में जाकर लोगो को वेक्सीनेशन के लिए लोगो को जागरूक किया और लोगो के वेक्सीनेशन के लिए लोगो का पंजीकरण भी किया । इस मौके पर वरिष्ठ कोंग्रेसी जीवन किशोर लवानियाँ,सुरेश मल्ल,वीरेंद्र जैन,विष्णु कुमार दीक्षित,निजाम कुरेशी,मुन्ना लाल शर्मा,आरती,डा काशिम,नरेश पाण्डे आदि लोग मौजूद रहे ।