सीतापुर। हरगांव क्षेत्र में शारदा सहायक पोषक नहर में आसपास के कुछ ग्रामीणों ने जाल लगाकर डॉल्फिन को पकड़ लिया। यही नहीं, उसे मार भी डाला। काटकर आपस में बांट भी लिया। इस पूरे मामले का इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही वन विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए। वन रक्षक कमलेश जायसवाल व वन दारोगा गुरु नारायण यादव ने आरोपितों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने एक आराेपित को गिरफ्तार भी कर लिया है।
घटना रविवार शाम छह बजे की बताई जा रही है। दहिरापुर व तकिया सुल्तानपुर के कुछ लोग नहर के 31-32 किमी के बीच पुल के निकट जाल डालकर मछलियां पकड़ रहे थे। इस दौरान नहर में पानी का संचालन बंद है। इस कारण नहर में पूर्व का भरा पानी स्थिर है। ग्रामीणों के जाल में बड़ी मछली फंसी। इसे कई ग्रामीणों ने मिलकर पानी से बाहर निकाला और उसे बाइक पर बांधकर कहीं लेकर भाग गए। नहर से मछली निकालने और बाइक पर बांधने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया।