हमीरपुर जिले के अंतर्गत सरीला तहसील के बंडवा गांव में जल निगम द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कराया गया विगत वर्ष 1986 में इस टंकी का निर्माण हुआ जिसमें पानी की टंकी का संपूर्ण कार्य हो गया है लेकिन आपको अवगत कराते चलें कि 1986से बंडवा गांव की जनता पानी का संकट झेलते हुए काफी समय से परेशान हैं ना तो गांव में कोई आला अधिकारी जल निगम द्वारा पानी की टंकी का संचालन करने आया और ना ही ग्रामीणों की समस्या को सुना जब ग्रामीणों ने पानी के संकट के लिए अपने ग्राम प्रधान को ज्ञापन सौंपा तो ग्राम प्रधान ने बताया कि मैंने जल निगम के सभी अधिकारियों को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन जल निगम के द्वारा अभी तक कोई संचालन का कार्य नहीं कराया गया है अब यह देखना है कि हमीरपुर जल निगम द्वारा बंडवा क्षेत्र सरीला मैं इस टंकी को संचालन करने के लिए और कितना समय लेते हैं अब यह देखना है कि सूबे की सरकार योगी आदित्यनाथ हमीरपुर जल निगम के अधिकारियों के ऊपर यह कार्यवाही करते हैं जहां एक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़े-बड़े दावे करते हैं कि उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में कोई समस्या होती है तो आप सीधे अपने जिले के डीएम साहब से संपर्क कर सकते हैं लेकिन जब गांव की जनता जिला अधिकारी को फोन मिला दी है तो जिला अधिकारी का फोन रिसीव नहीं होता है और ना ही ग्रामीणों की कोई समस्या का निस्तारण होता है उत्तर प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुजारिश है कि बुंदेलखंड के क्षेत्र जिला हमीरपुर के अंतर्गत बंडवा गांव में तहसील सरीला के अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण सन 1986 में हुआ था जिसका कार विगत कई वर्षों पहले हो चुका था लेकिन कार्य होने के पश्चात कई सालों से बंडवा गांव की जनता पानी के संकट से जूझ रही है.