लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार कमी दर्ज हो रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 9391 नए केस की पुष्टि हुई है. जबकि इस दौरान 23045 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. हालांकि बीते 24 घंटे में 285 लोगों की मौत हो गई. यूपी में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा गोरखपुर में 542 नए केस आए हैं. वहीं सबसे कम कौशाम्बी में 08 कोविड केस आए हैं. प्रदेश में फिलहाल सक्रिय मामलों की कुल संख्या 149032 हैं.
पिछले 24 घंट में 255110 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं जबकि अब तक कुल 44950523 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज यानी सोमवार से 5 और जनपदों में 18-44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन कार्य शुरू किया गया है. अब तक लगभग 1,16,00,000 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है और 32,61,000 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई है. सोमवार से इन जिलों में भी होगा 18+ वालों का टीकाकरण
सोमवार यानी आज से प्रदेश के 5 और जिलों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी. इन जिलों में मिर्जापुर, बांदा, गोंडा, आजमगढ़, बस्ती शामिल हैं. आपको बता दें कि अभी प्रदेश के 18 जिलों में 18-44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.
इन 18 जिलों में लग रही है वैक्सीन
बता दें कि 30 अप्रैल को अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा था कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन 7 जनपदों में शुरू किया जाएगा. पहले चरण में 9000 से अधिक केस वाले जिलों को शामिल किया गया. इन सात जिलों में लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली शामिल किए गए. उसके बाद 11 और जिलों अलीगढ़, आगरा, गाजियाबाद, झांसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, फिरोजाबाद, मथुरा, अयोध्या, शाहजहांपुर और गौतमबुद्ध नगर को जोड़ा गया.