नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान करने से जुड़ा नोटिस वायरल हो रहा है. जिसमें कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश बोर्ड ने परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक 5 जून से बोर्ड परीक्षा शुरू होने की बात कही जा रही है. लेकिन NDTV की खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने पुष्टि की है कि वायरल डेट शीट फर्जी है.
फेक डेटशीट में साफ तौर पर लिखा है उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीखों की घोषणा कर दी है. इस फेक वायरल नोटिस में दिए शेड्यूल के अनुसार यूपी बोर्ड एग्जाम 05 जून से शुरू हो जाएंगे.05 जून 2021 को 10वीं और 12वीं के हिन्दी (प्रारंभिक हिन्दी) विषय के साथ परीक्षा शुरू हो रही है. 14 जून को मैट्रिक छात्रों के लिये अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा सुबह 8 बजे शुरू होगी और 11:15 बजे तक चलेगी.
बता दें कि इस बीच सीबीएसई और मध्य प्रदेश जैसे बोर्ड्स ने कक्षा 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि यूपी बोर्ड भी ऐसा कदम उठा सकता है. सीबीएसई की तरह यूपी बोर्ड के पास आंतरिक या छमाही परीक्षाओं के मॉर्क्स का डाटा नहीं हैमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 20 मई को यूपी के शिक्षा मंत्री और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर अहम बैठक कर सकते हैं, जिसमें यह फैसला किया जा सकता है कि परीक्षा आयोजित होगी या नहीं. परीक्षा की तारीख अगर तय हो जाती है तो उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भेजा जाएगा और उसके बाद ही शेड्यूल जारी होगा.