छतरपुर। कोरोना महामारी में आम जनता की जान बचाने के लिए सर्वाधिक निष्ठा और ईमानदारी से जमीन पर काम कर रहे छतरपुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी अपने चौतरफा प्रयासों से एक एक कीमती जान को बचाने में जुटे हुए हैं।
लगभग 10 दिन पहले खेल ग्राम में निजी स्तर पर 30 लाख रुपये खर्च कर 30 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीनों के माध्यम से जिले का पहला ऑक्सीजन बैंक खोलने के बाद भी वे दिनरात प्रयास में जुटे हैं। अब उन्होंने अपनी विद्यायक निधि से 10 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीने जिले के मसीही अस्पताल को सौप दी हैं। यह मशीने आज से मसीह अस्पताल में भर्ती जिले की जनता की जान बचाएंगी। इस अवसर पर विद्यायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने कहा कि एक एक मशीन किसी परिवार की उजड़ती खुशियों को बचाने के काम आएगी। उन्होंने कहा कि यह विकट स्थिति है।हम सब को एक एक जान बचाने के लिए जमीनी काम करना होगा,सिर्फ दिखावे की राजनीति ठीक नही होगी।उन्होंने कहा कि मसीही अस्पताल में 10 नए मरीज इससे बच सकेंगे।इन मशीनों के कारण हमारे जिला अस्पताल पर भी भार कम होगा। उल्लेखनीय है कि विद्यायक इसके पूर्व जिला अस्पताल को भी 10 लाख की विधायक निधि से कांस्ट्रेटर मशीने एवं दवाएं,इंजेक्शन दे चुके हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि साधनों के बढ़ने से लापरवाह न बने।मास्क लगाएं,लगातार हाथों को साफ करें और एक दूसरे की मदद करते रहें।