लखनऊ: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के प्रयासों की सराहना की है. डब्ल्यूएचओ (WHO) ने 'ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट' के फार्मूला पर काम करने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ की है. इसके अलावा गांवों में घर-घर जाकर कोरोना के लक्षण वाले रोगियों की पहचान करने के लिए चलाए जा रहे अभियान को डब्ल्यूएचओ ने इस महामारी के नियंत्रण में काफी कारगर उपाय बताया है.विश्व स्वास्थ्य संगठन ने योगी सरकार इस अभियान की तुलना पोलिया कैंपेन से की है. डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूपी सरकार ने ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 के मद्देनजर हाउस टू हाउस केस फाइंडिग कैंपेन शुरू की है. इस प्रोसेस में उन लोगों को जल्द से जल्द आइसोलेट किया जाता है जिनमें कोविड के लक्षण मिलते हैं. ऐसे लोगों के संपर्क में आने वालों की रैपिड एंटीजेन और जरूरत पड़ने पर RT-PCR जांच कराई जाती है.